अमर शहीद सतीश प्रसाद झा के परिजन से मिले समाज कल्याण संघर्ष मोर्चा बिहार के सचिव विनोद कुमार पंझा

अमर शहीद सतीश प्रसाद झा के परिजन से मिले समाज कल्याण संघर्ष मोर्चा बिहार के सचिव विनोद कुमार पंझा

Share with
Views : 838
TODAY आज तक से गोपाल जी कश्यप की रिपोर्ट:

बांका: समाज कल्याण संघर्ष मोर्चा के सचिव युवा समाजसेवी व अधिवक्ता विनोद कुमार पंझा शुक्रवार को संगठन विस्तार को लेकर आधे दर्जन गांव का दौरा किया. इसी दौरान बाराहाट प्रखंड अंतर्गत खड़हरा गांव में अमर शहीद सतीश प्रसाद झा के परिजन से मुलाकात की. इस दौरान अमर शहीद सतीश प्रसाद झा के परिजन माहेश्वरी झा ने समाज कल्याण संघर्ष मोर्चा बिहार के सचिव विनोद कुमार पंझा के समक्ष कई मांग रखी. माहेश्वरी झा ने बताया कि अमर शहीद सतीश झा के नाम से खड़हरा गांव में तोरण द्वार बना है. उसका मरम्मती कर सौंदरीकरण करने की मांग रखी एवं बांका जिला समाहरणालय के सामने अमर शहीद सतीश झा के नाम से स्मारक निर्माण की भी मांग रखी गई. वही गांव के युवा आदित्य मिश्रा ने बताया कि खड़हारा पंचायत में इंडियन गैस प्लांट और बिजली डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लगाई गई है. लेकिन हम पंचायत वासी को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. हम सब बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश में प्रदेश प्रदेश मारे फिर रहे हैं. फिर भी हम लोगों का सुनने वाला कोई नहीं. इस पर समाज कल्याण संघर्ष मोर्चा के सचिव विनोद कुमार पंझा ने ग्रामीण सहित अमर शहीद सतीश झा के परिजन को आश्वासन दिया कि समय आने पर इन सभी मुद्दों को मुहूर्त दिया जाएगा. इस अवसर पर खड़हरा गांव में दो दर्जन से अधिक युवाओं ने समाज कल्याण संघर्ष मोर्चा का सदस्यता ग्रहण करते हुए संगठन के साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम करने करने की बात कही. इस दौरान राजेंद्र आजाद मिश्र तुलसीदास नीतीश प्रीतम संतोष मिथुन सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले