बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना ऑनलाइन 2022

बिहार सरकार (Bihar Government) की आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in के मुताबिक बिहार सरकार ने किसानों को खेती के लिए मशीनरी उपलब्ध कराने के लिए कृषि यंत्र अनुदान योजना (Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2022) की शुरुआत की थी. इसके तहत खेती की मशीनों की खरीदी पर सब्सिडी मिल रही है. किसान इस स्कीम के लिए 31 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकतें हैं. इस स्कीम के तहत बिहार सरकार हैपी सीडर, सुपर सीडर, कल्टीवेटर और थ्रेसर जैसी मशीनों पर सब्सिडी दे रही है. सरकार का ये कदम किसानों की आर्थिक रुप से मदद करेगा. देश का किसान आज आधुनिक युग के साथ कदमताल कर रहा है. आधुनिक खेती करने में किसानों को उन्नत किस्म के कृषि यंत्रों की जरुरत होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर देश की सरकारें किसानों के हित में ऐसी स्कीमें निकालती रहती हैं. कृषि यंत्र अनुदान योजना भी बिहार सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना में से एक है. इस योजना का लक्ष्य किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों को उपलब्ध कराना है.
किस मशीन पर किसको, कितना फायदा
बिहार सरकार की तरफ से रोटरी मल्चर, सुपर सीडर, हैपी सीडर, पेडी स्ट्रॅाचॅापर, जैसी कृषि मशीनों पर सामान्य केटेगरी में आने वाले किसानों को 75 प्रतिशत तक अधिकतम सब्सिडी मिलेगी. वहीं अनुसूचित जाति/ जनजाति/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 80 फीसदी तक की अधिकतम सब्सिडी मिलेगी. इसी तरह रीपर- कम- बाइंडर, सीड-ड्रील, सीड- कम- फर्टलाइजर ड्रील- 5 टाईन, चेन शॅा जैसी कृषि मशीनों पर 50 फीसदी तक की सब्सिडी मिलेगी. बिहार सरकार की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी की खास बात ये है कि इसमें अनुसूचित जाति, जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग के किसानों के लिए 5% का इजाफा किया गया है.
जरूरी डाक्यूमेंट्स
राज्य के किसान कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का फायदा लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए किसानों को किसान रजिस्ट्रेशन, लेंड रसीद, आपका मोबाइल नंबर और जाति प्रमाणपत्र लगाना जरुरी होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए बिहार सरकार की वेबसाइट www.farmech.bih.nic.in जाकर आवेदन करना होगा. सब्सिडी के लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2022 है.