जिला के पन्द्रह जगहो से विहिप का निकलेगा शोभा यात्रा

जिला के पन्द्रह जगहो से विहिप का निकलेगा शोभा यात्रा

Share with
Views : 328
मोतिहारी से दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट:

जिला में फहरेगा भागवा पतरखा

मोतिहारी। विश्व हिन्दू परिषद द्वारा इस वर्ष रामनवमी के अवसर पर आज 30 मार्च गुरूवार को भव्य शोभा यात्रा निकालने की तैयारी है। इसको लेकर मोतिहारी नगर समेत विभिन्न प्रखंडो में जगह जगह भगवा ध्वज लगाया जा रहा है। विहिप बिहार झारखंड के प्रमुख नेता अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि रामनवमी के दिन जिले के पन्द्रह स्थानो से शोभा यात्रा निकाली जायेगी।जिसको लेकर मोतिहारी नगर,ढाका,मधुबन रक्सौल,अरेराज,पहाड़पुर हरसिद्धि,तुरकौलिया,चकिया सहित अन्य प्रमुख स्थानो पर कार्यकर्त्ताओ द्धारा बैनर-पोस्टर व भगवा धवज लगाया गया है। उन्होने बताया इस बार रामनवमी को लेकर लोगो में काफी उत्साह देखा जा रहा है। लोग स्वत:स्फूर्त इस कार्यक्रम में आगे आकर तैयारियो में बढ चढकर हिस्सा ले रहे है। उन्होने बताया कि मोतिहारी मे नगर भवन के मैदान के सामने हनुमान मंदिर से शोभा यात्रा निकला जायेगा। जो हॉस्पिटल चौक होते हुए राजा बाजार चांदमारी चौक,स्टेशन होते जानपुल चौक व मेन रोड,छतौनी व भवानीपुर जिरात होते हुए पुनः नगर भवन के हनुमान मंदिर पहुंचेगी,जहां प्रसाद वितरण के बाद शोभा यात्रा का समापन होगा।विहिप नेता ने कहा कि शोभा यात्रा को लेकर प्रशासन से पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई है,तथा सभी लोगो से इस शोभा यात्रा मे भाग लेने का आग्रह किया है।

शोभा यात्रा की तैयारी मे बजरंगदल के सचिन कुमार नितेश चौधरी सचिन चौधरी किशन कुमार तुषार कुमार अभिषेक कुमार विक्की कुमार दीपक सिंह कल्लू कुमार सुनिल कुमार राहुल सिंह अंकित श्रीवास्तव अभिनव पांडेय मोहित वर्मा धर्मेन्द्र ठाकूर आनन्द सिंह मधुरेन्द्र सिंह इत्यादि अनेक कार्यकर्ता जुटे है,वही चंपारण विभाग से निकलने वाले शोभा यात्रा की जिम्मेदारी प्रांत सह संपर्क प्रमुख और चंपारण विभाग मंत्री राणा रणवीर सिंह को दी गई है। पूर्वी चंपारण के विभिन्न प्रखंडो से निकलने वाले शोभा यात्रा की जिम्मेदारी विभाग संयोजक जितेन्द्र कुशवाहा,जिला संयोजक हेमंत कुमार,जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार,उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह,डा संतोष श्रीवास्तव,जिला मंत्री मनीष कुमार,सह मंत्री राजन तिवारी, ऋषभ रंजन,मीडिया प्रभारी आनन्द प्रकाश,ब्रजभूषण दूबे संजीव गुप्ता,मनोज सिंह,अंशु श्रीवास्तव,सत्येन्द्र सिंह,दिग्विजय पार्थ,रौशन झा,मुन्ना तिवारी दीपक तिवारी,दिवाकर कुमार रोशन कुमार को दी गई है।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले