चम्पारण सत्याग्रह फिल्म की शूटिंग के लिए फिल्मों के मशहूर कलाकार 7 अप्रैल को पहुचेगे मोतिहारी

चम्पारण सत्याग्रह फिल्म की शूटिंग के लिए फिल्मों के मशहूर कलाकार 7 अप्रैल को पहुचेगे मोतिहारी

Share with
Views : 137
मोतिहारी से दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट:

मोतिहारी। युवराज मीडिया एण्ड इन्टरटेनमेंट के बैनर तले बन रहे चम्पारण सत्याग्रह फिल्म की शूटिंग में भाग लेने भोजपुरी एवं हिन्दी फिल्मों के मशहूर अभिनेता सोनू पाण्डेय, संजू सोलंकी और डॉ.फिरोज सिद्दीकी 7 अप्रैल को मोतिहारी पहुंचेगे।इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। वही फिल्म के सिनेमाटोग्राफर अशोक माही एवं कला निर्देशक राजकुमार उपाध्याय टीम के साथ पिछले माह से ही फ़िल्म की शूटिंग को मूर्तरूप देने के लिए मोतिहारी में मौजूद है।
फिल्म के निर्देशक राजेश अस्थाना ने बताया कि चम्पारण सत्याग्रह नामक फीचर फिल्म एवं वेब सीरीज किसानों के संकल्पों व संघर्षो और सपनों पर आधारित है। फिल्म में सत्याग्रह के उन अनछुए पहलुओ और पूर्वजों की कुर्बानियो को प्रदर्शित किया जायेगा,जिनसे आज के युवा पीढी अनभिज्ञ है। उल्लेखनीय है कि चम्पारण सत्याग्रह किसानो का पहला असहयोग आंदोलन है जिसका नाम स्वतंत्रता संग्राम में स्वर्णाक्षरों में उल्लेखित है।उक्त बेब सीरिज सुप्रसिद्ध गाँधीवादी ब्रजकिशोर सिंह लिखित पुस्तक चम्पारण में बापू से संदर्भित है। जिसे युवा फ़िल्मकार ई. युवराज द्वारा फिल्माया जा रहा है,जिसकी परिकल्पना, कथानक, स्क्रिप्ट, संवाद, अभिनय एवं निर्देशन फिल्मकार डा. राजेश अस्थाना कर रहे है।वही फ़िल्म में कई आईएएस और बीपीएस के अधिकारियों के साथ दर्जनों पत्रकार अभिनय करेगे।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले