मुंगेर। असरगंज,सुल्तानगंज मुख्य मार्ग के मासूमगंज के पास मोटरसाइकिल के धक्के से जख्मी सहायिका की इला

मुंगेर। असरगंज,सुल्तानगंज मुख्य मार्ग के मासूमगंज के पास मोटरसाइकिल के धक्के से जख्मी सहायिका की इला

Share with
Views : 405

 

 

मृतिका अपने पीछे एकमात्र बेसहारा नतनी छोड़ गई है

बता दे की मृतिका- के एकमात्र पुत्र और एकमात्र शादीशुदा पुत्री की मौत पहले ही हो चुकी है

 

 

असरगंज, मुंगेर

 

 असरगंज-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग में मासूमगंज के पास सड़क पार करने के दौरान 50 वर्षीय महिला को एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने धक्का मार दिया। मोटरसाइकिल के धक्के से महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इसी दौरान कार्यालय जा रही सीडीपीओ पूनम कुमारी ने जख्मी महिला को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज लाया। जहां डॉक्टर मानस ने प्राथमिक चिकित्सा कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर भेज दिया। वही महिला का मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मासूमगंज के मसुदनपुर हरिजन टोला निवासी स्वर्गीय सुरेश दास की पत्नी हीरा देवी सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान सुल्तानगंज दिशा से आ रही तेज मोटरसाइकिल ने धक्का मार दिया। हीरा देवी का भागलपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतिका रहमतपुर पंचायत अंतर्गत मसुदनपुर के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 52 में सहायिका का कार्य करती थी। मृतिका अपने पीछे एकमात्र 12 वर्षीय नतनी छोड़ गई है। मृतिका का एकमात्र पुत्र और एकमात्र शादी शुदा पुत्री का निधन बहुत पहले हो चुकी है। भागलपुर से मृतिका के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। दुर्घटना के संबंध में थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि धक्का मारने वाला मोटरसाइकिल जप्त कर लिया गया है। मृतिका के परिजन से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले