पीबीएस कॉलेज बांका में मासिक प्रेरणात्मक सह उन्मुख कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पीबीएस कॉलेज बांका में मासिक प्रेरणात्मक सह उन्मुख कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Share with
Views : 305
बांका: बिहार सरकार द्वारा पीबीएस कॉलेज में संचालित हो रहे प्राक् परीक्षा केंद्र (पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग) में केंद्राधीक्षक प्रोफेसर सुरेश बिंद की अध्यक्षता में मासिक प्रेरणात्मक से उन्मुख कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे जिला प्रोबेशन प्राधिकारी अभय कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिकी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए स्वाध्याय के साथ समूह चर्चा लक्ष्य के प्रति समर्पण और विभिन्न विषय वस्तुओं का संक्षिप्त नोट के सहारे यूपीएससी बीपीएससी एसएससी रेलवे बिहार पुलिस दरोगा बैंकिंग आदि में उत्तीर्ण होना बहुत कठिन नहीं है. निरंतर मेहनत ही सफलता की कुंजी है. इस दौरान प्रशिक्षक प्रोफेसर श्रवण कुमार डॉ देवानंद कुमार प्रोफेसर सीताराम रजक प्रोफेसर राजेंद्र विश्वनाथ मंडल प्रीतेश पियूष मीरा कुमारी समेत केंद्र के अन्य सहायक कर्मी मौजूद थे. जिसके संबोधन और संवाद के बाद केंद्र के निदेशक द्वारा मुख्य अतिथि और वक्ताओं के साथ छात्र-छात्राओं को भी धन्यवाद व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया.

रिपोर्ट: पूजा प्रिया
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले