मतदाता पुनररिक्षण का डीडीसी ने किया निरीक्षण

मतदाता पुनररिक्षण का डीडीसी ने किया निरीक्षण

Share with
Views : 304
TODAY आज तक से नंदन कुमार की रिपोर्ट

बांका: उपविकास आयुक्त कौशलेंद्र कुमार द्वारा रविवार को  चांदन प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन पहुंच कर मतदाता पुनररिक्षण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची में नाम जोड़ने नाम हटाने और अन्य प्रकार के संशोधन कार्यों के बारे में पूछताछ भी किया। साथ ही साथ प्रत्येक पंचायत के प्रत्येक गांव में जाकर इस कार्य में तेजी लाने और किसी भी प्रकार की समस्या के निदान के लिए उनसे संपर्क करने की बात भी कहीं साथ ही साथ इस कार्य में लगे सभी कर्मी को जल्द से जल्द पूरी तरह पारदर्शिता के साथ इस काम को निपटाना के लिए भी प्रेरित किया। जिससे मतदाता के बीच किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं रहे खासकर प्रत्येक गांव के ऐसे मतदाता जिसकी उम्र 18 वर्ष होने वाली है उसका नाम अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने, और ऐसे मतदाता जिसका नाम किसी दूसरी जगह भी दर्ज है वैसे नाम को हटाने के में उसकी सहमति को ध्यान में रखते हुए साथ दोनों जगह के बीएलओ आपसी तालमेल के आधार पर मतदाता को हटाने का काम करेंगे। नाम और गांव में हुई गलती को भी सुधारने की बात कही गई। इसके लिए गांव गांव जाकर पंचायत प्रतिनिधि सहित आम लोगों से पूछताछ करते हुए जल्द से जल्द इस काम को समाप्त करने का भी आग्रह किया। जिससे मतदाता सूची पूरी तरह शुद्व हो सके। साथ ही यह भी बताया कि इस काम में किसी भी तरह की कोताही करने वाले किसी  पर कोई रहम नहीं दिखाई जाएगी। क्योंकि यह सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना है। इसलिए इस काम में पूरी तन्मयता से लगकर इसे पूरा करें। जिस किसी प्रकार की शिकायत मिलने की संभावना नहीं हो । इस अवसर पर पंचायती राज पदाधिकारी हिमांशु शेखर,बीडीओ राकेश कुमार,सीओ प्रशांत शांडिल्य सहित सभी स्थानीय पदाधिकारी सहित बीएलओ औऱ नोडल पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले