मैहर में छात्र परिषद द्वारा सम्पन्न हुआ मेधावी छात्र सम्मान कार्यक्रम!

मैहर में छात्र परिषद द्वारा सम्पन्न हुआ मेधावी छात्र सम्मान कार्यक्रम!

Share with
Views : 315
_ठाकुर रमेश शर्मा_
_रामनगर-नरकटियागंज, प०चम्पारण(बिहार) 18-01-2024_ 
 मैहर जिले की विशिष्ट पहचान के लिए जानी जाने वाली नगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था छात्र परिषद् ने विगत वर्षो की भांति इस वर्ष स्वामी विवेकानन्द जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाते हुए स्थानीय सीकैट कॉलेज में मेघावी छात्र सम्मान एवं प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि पंडित गणेश प्रसाद मिश्र सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश मिश्रा एवं मैहर जिला के प्रथम विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सीकैट संचालक घनश्याम दास रस्तोगी रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ बृजेंद्र निगम, विवेकानंद शिक्षा समिति के अध्यक्ष बी एल अग्रवाल, जनपद पंचायत सदस्य जयंती महेश तिवारी, समाजसेवी विश्वनाथ चौरसिया गुड्डू भैया, छात्र परिषद के जिला उपाध्यक्ष विजयंत पांडेय, बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष विकाश तिवारी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला संयोजक दीपेंद्र पांडेय, पूर्व जिला संगठन मंत्री रामखेलावन पांडेय, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र पांडेय उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन रिया परवीन ने किया साथ में वंशिता सोनी, रेशू कुशवाहा, रेशमा गुप्ता ने दीपमंत्र एवम राम आयेंगे गीत से कशिश पटेल ने स्वगतगीत वंशिता सोनी के प्रतिवेदन के पश्चात छात्र परिषद् के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार जी आनंद श्रीवास्तव जी सूर्यकांत दि्वेदी जी ने अथितियो का परिचय कराते हुए उनका स्वागत तिलक लगाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। विधायक श्रीकांत जी ने छात्र परिषद् के इस प्रोत्साहन समारोह की प्रशंसा की और राकेश मिश्रा जी ने भी छात्र परिषद् को खड़ा कर विद्यार्थियों में पैठ बनाकर उनके साथ समाज सेवा और प्रोत्साहन करने के लिए दिनेश कुमार जी का ह्रदय से सम्मान किया।सरस्वती पटेल,रिया सिंह, शिवानी चतुर्वेदी, दीपशिखा पांडेय, दीपाली त्रिपाठी, वैष्णवी गौतम, एकता रिछारिया, रिया सराफ के गीत और स्वामी विवेकानन्द जी के विषय पर उद्बोधन के पश्चात हाई स्कूल एवम हायर सेकंडरी परीक्षा में 92% से अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया ।रंगोली प्रतियोगिता के फाइनल में प्रथम स्थान वंशिता सोनी द्वितीय स्थान खुशी रजक, तृतीय स्थान प्रियंका कुशवाहा ने प्राप्त किया तथा सोनम पाठक, रेशू कुशवाहा, सोनाली दुबे ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार बंधुओ को भी सम्मानित किया गया।उक्त आयोजित कार्यक्रम में नफीस खान,जितेंद्र सिंह, अभिषेक सेन, श्रीमती किरण सेन, तिवारी सर, पत्रकार बंधुओ में रविन्द्र सिंह मंजू सर, जवाहर संतानी, अल्ताफ खान, बद्री पाठक, सूर्यकांत द्विवेदी, सावन जायसवाल, शशांक श्रीवास्तव आदि के साथ छात्र परिषद् के शिवानी चतुर्वेदी,रूबी पटेल, साक्षी दाहिया, साक्षी गुप्ता, दीपाली त्रिपाठी,प्रियंका सिंह, लक्ष्मी कुशवाहा, स्वाति पांडेय, शिवानी गुप्ता, आकांक्षा शर्मा, प्रांजलि अग्रवाल , राज पटेल आदि। समस्त पदाधिकारी एवं सभी विद्यार्थियों के अभिभावकगण उपस्थित रहे।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले