धार्मिक अनुष्ठान एवं धार्मिक कथा का श्रवण करने से सद्बुद्धि और सद्भावना जागृत होती है : डॉ नीरा यादव

धार्मिक अनुष्ठान एवं धार्मिक कथा का श्रवण करने से सद्बुद्धि और सद्भावना जागृत होती है : डॉ नीरा यादव

Share with
Views : 79
TODAY आज तक से रवि छाबड़ा की रिपोर्ट:

दुधिमाटी में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हुआ ध्वाजारोहण कार्यक्रम
कोडरमा नगर अंतर्गत मुहल्ला दुधिमाटी में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके निमित पांच दिवसीय महायज्ञ 10 फरवरी से 14 फरवरी को होने वाला है। 10 फरवरी को महायज्ञ का मंगल कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो जायेगी 11 फरवरी को वेदीपूजन, अग्नि स्थापना, जलाधिवाश 13 फरवरी को नगर भ्रमण सजाधिवाश एवं अनाधिवाश 14 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहूति एवं रात्रि जागरण एवं 15 फरवरी को महाभंडारा निर्धारित है। इसी के तत्वावधान में शनिवार को सुबह ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा गया था जिसमे कोडरमा विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री झारखंड सरकार डॉ नीरा यादव ध्वजारोहण की धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में शामिल हुई एवं यज्ञ स्थल पर मत्था टेक नमन किया । नीरा यादव ने यज्ञ पुजारी संजीव यादव, रंजु कुमारी, पवन कुमार को शुभकामनाएं दिया एवं श्रद्धालुओं को सन्देश देते हुए कहा धार्मिक अनुष्ठान करने से एवं धार्मिक कथा का श्रवण करने से सद्बुद्धि एवं सद्भावना जागृत होती है। शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा समिति के संयोजक सुखदेव यादव, काशी सिंह, कृष्णा प्रसाद, राम लखन दास, समिति अध्यक्ष बिजय सिंह, उपाध्यक्ष अजय सिंह एवं संजीव यादव, समिति सचिव चन्दन कुमार सिंह, सह सचिव पवन कुमार कोषाध्यक्ष अनन्त ठाकुर यज्ञाधीश रंजीत पांडे, आचार्य ओमकार पांडे एवं समिति कार्यकारिणी सदस्य में सौबिक दत्ता, चन्दन सिंह, विनय सिंह, अभय कुमार, अधिवक्ता मोती लाल शर्मा, राजेश शर्मा,अरविंद कुमार, रंधीर शर्मा, पुरुषोत्तम कुमार, गौतम कुमार, सौरभ कुमार, विकास सिन्हा, भावेश प्रधान, निलेश प्रधान, विक्रम सिन्हा, परमेश्वर राम, संजय पांडे, आदित्य गौतम, दीपक कुमार, बंटी सिन्हा, विक्की सिन्हा, एवं सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालु गण उपस्थित थे ।

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले