रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान चंगेरी मिर्जापुर में निकली भव्य शोभा यात्रा, भक्ति में डूबे लोग

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान चंगेरी मिर्जापुर में निकली भव्य शोभा यात्रा, भक्ति में डूबे लोग

Share with
Views : 1469
बांका: जिले के बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के चंगेरी मिर्जापुर में बुधवार को राम नाम के भक्ति में डूबा रहा. सुबह से लेकर देर शाम तक जगह-जगह पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित की गई. अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर चगेरी मिर्जापुर से लेकर शहर तक उत्सव कर नजारा देखने को मिला. इस दौरान चंगेरी मिर्जापुर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा पूरे गांव के विभिन्न टोलों से होते हुए गुजरी, सैकड़ो लोग श्री राम झंडे को लेकर इस शोभायात्रा में शामिल हुए शोभायात्रा में राम धुन व बैंड बाजा की थाप पर राम भक्तों को झूमते देखा गया. इस दौरान राम भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था. जगह-जगह पर लाउडस्पीकर के जरिए भगवान राम के गीत बजाए जा रहे थे. शोभायात्रा के दौरान स्थानीय कलाकारों के द्वारा राम सीता व हनुमान की झांकी निकाली गई. कोई राम का रूप धारण किया हुआ था तो कोई सीता का लक्ष्मण हनुमान का रूप धारण किए हुए था श्रद्धालुओं ने उनकी पूजा में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जय श्री राम के गगन भेदी नारों से पूरा चंगेरी मिर्जापुर गूंज उठा चंगेरी मिर्जापुर के युवाओं ने पारंपरिक रूप से संकीर्तन किया इस दौरान लोग राम व कृष्ण के नाम जपते रहे शाम होते ही लोगों ने मंदिर सहित अपने घरों में दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया. गली मोहल्ले में विशेष विद्युत सज्जा भी की गई थी. चारों ओर दीपावली का नजारा दिखा गांव में 2 से 3 जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया था. सभी लोग शांतिपूर्वक उत्सव का आनंद लिया.
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले