श्री श्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़,क्षेत्र भक्तिमय में रमा

श्री श्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़,क्षेत्र भक्तिमय में रमा

Share with
Views : 193

*TODAY आज तक से विभीषण तुरी की रिपोर्ट*

प्रखंड के चितौता गांव में श्री श्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सातवें दिन यज्ञस्थल पर चिरौता,कुशहा, बसमाता, चिंगुलिया ,चिंरेयांडिह, घुठिया व दूर दराज के श्रद्धालु यज्ञ में शामिल होने चिरौता पहुंचे। बुधवार को दो दर्जन से ज्यादा महिला व पुरुष यात्रियों ने यज्ञ वेदी की फेरी दी। कई महिलाओं ने 18 व 24 घंटे तक फेरी देकर भक्तिभाव में कीर्तिमान स्थापित किया। जिसके बाद श्री बाबा जगदेव जी को माला पहनाकर उत्साहित किया। रात्रि में श्री श्री 108 महाराज के प्रवचन को सुनने दो हजार की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए। 

इस अवसर पर यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष विनोद यादव, सचिव राजन चौधरी, कोषाअध्यक्ष चंदन चौधरी,मनोज पंडित,पप्पू चौधरी,अरविंद ठाकुर ,रूपेश यादव,सुरेंद्र पंडित,सीताराम ठाकुर,दिलीप साह ,पंचायत के समिति सदस्या संजू देवी आदि लोग मौजूद थे।

यज्ञ स्थल पर प्रतिदिन सुबह ब्रह्मबेला से फेरी देने वाले हजारों महिला पुरुष कतारबद्ध हो जाते है। दो अलग कतार में महिला व पुरुष यज्ञ वेदी के चक्कर लगाकर ईश्वर के जयकारे लगाते रहे। नौ दिवसीय यज्ञ के दौरान संध्या में  महाराज के द्वारा रामचरित मानस का पाठ किया गया। उसके द्वारा भागवत महापुराण का पाठ किया गया। रात्रि में रासमंडली के द्वारा रासलीला का प्रदर्शन किया गया। यज्ञ के समापन पर  शुक्रवार को भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है।

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले