16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने बांका स्थापना दिवस के मौके पर चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने बांका स्थापना दिवस के मौके पर चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

Share with
Views : 229

*TODAY आज तक से विभीषण तुरी की रिपोर्ट*

प्रखंड क्षेत्र के बसमाता में आज 21/02/2024 को 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट श्री मनीष कुमार के निर्देश पर 'डी' कंपनी बेलहर के कंपनी कमांडर उप निरीक्षक दिवाकर के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर के द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।

वही चिकित्सा अधिकारियों के साथ बांका जिला स्थापना दिवस  के उपलक्ष्य पर बसमता पंचायत के चिगुलिया गांव में सयुंक्त निशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सशस्त्र सीमा बल के चिकित्सा अधिकारी श्री हरे कृष्ण R. मेनन (सहायक कमांडेंट, चिकित्सा), डॉ. शैलाजनन्द शुक्ला, डॉ. संजय कुमार सिंह, चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर, शंकर कुमार ,फार्माशिस्ट एवं अन्य द्वारा ग्रामीणों को चिकित्सीय परामर्श , बीमारी संबंधित जांच एवं दवाई वितरित की गयी। उक्त कार्यक्रम में लगभग 120 ग्रामीण लाभान्वित हुए। 

उपस्थित चिकित्सकों द्वारा सभी ग्रामीणों को स्वच्छता के साथ रहने तथा बीमारियों से बचने हेतु सलाह दी।
कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर के डॉ. शैलाजनन्द शुक्ला, डॉ. संजय कुमार सिंह, भरत भूषण चौधरी, अस्पताल प्रबंधक, शंकर कुमार(फार्माशिस्ट), शबनम कुमारी, ANM व अन्य तथा सशस्त्र सीमा बल के डॉ. हरे कृष्ण मेनन(सहायक कमांडेंट), उप निरीक्षक- दिवाकर(कंपनी कमांडर), सहायक उप निरीक्षक-कुंदन सिंह एवं अन्य बलकर्मी तथा विजय हंसदा मुखिया बसमता पंचायत तथा अन्य ग्रामीणों ने लाभ उठाया।

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले