जाति जनगणना को लेकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

जाति जनगणना को लेकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

Share with
Views : 147
मोतिहारी से दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट:

मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण जिला के मधुबन प्रखंड में पन्द्रह अप्रैल से दूसरे चरण की गणना को लेकर पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण आज से शुरू हो गया है। जिसके प्रथम पाली में 54और दुतीय पाली में55 प्रणड़को को प्रशिक्षित किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजिश कुमार ने बताया कि तीन पंचायतो का प्रशिक्षण हुआ जिसमे दुलमा,भेलवा,वाजिदपुर शामिल है। कुल 374 प्रगणक व 63 प्रवेक्षको को प्रशिक्षण दिया जायेगा। सभी प्रगणको को जाति जनगणना का मोबाईल ऐप लॉड करवा कर उसके बारे में जानकारी दिया गया।उन्होने बताया कि 17 बिन्दुओ पर गृह स्वामी से जानकारी लेना है। मौके पर प्रगणक अखिलेश कुमार,सुनील कुमार,नीरज कुमार,हरेन्द्र भगत,भाग्य नरायण शर्मा,दिपक पाण्डेय,अवधेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले