हरीनगर शुगर मिल में 10 से शुरू होगा पेराई सत्र।

हरीनगर शुगर मिल में 10 से शुरू होगा पेराई सत्र।

Share with
Views : 226
Thakur Ramesh Sharma journalist Ramnagar districts west Champaran Bihar and human rights reportar Bihar
_नरकटियागं, रामनगर पश्चिमी चंपारण (बिहार)_
_दिनांक -06-11-2023_
 
हरीनगर शुगर मिल में आगामी 10 नवंबर से गन्ना पेराई सत्र 2023-24 की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।चीफ जनरल मैनेजर एस एल बहेती ने अपने बताया कि - किसान भाइयों व चीनी मिल के कामगारों को इसकी सूचना देने का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया की गन्ने की फसल से अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए किसान भाइयों को शरदकालीन गन्ने की बुआई करने का सुझाव दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि बसंत कालीन गन्ने की तुलना में शरदकालिन गन्ने की बुआई से लगभग 20 प्रतिशत अधिक लाभ प्राप्त होता है। इसमें एक और लाभ यह है कि गन्ने की लाइनों के बीच फसल में तोरी,धनिया,मेथी,लहसन, आलू, प्याज आदि लगाकर किसान दोहरा लाभ ले सकते हैं।उन्होंने गन्ना बीज का चयन एवं रोग मुक्त खेत पर भी जोर दिया।
इस बाबत फार्म मैनेजर मनन सिंह ने अपने बयान में बताया कि सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। नियत समय पर शुगर मिल का संचालन शुरू कर दिया जायेगा।

 
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले