खाता खुलवाए सुनहरे कल के लिए आज जमा करें पैसे : चीफ मैनेजर श्री सुबोध झा

खाता खुलवाए सुनहरे कल के लिए आज जमा करें पैसे : चीफ मैनेजर श्री सुबोध झा

Share with
Views : 303
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भागलपुर क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत विभिन्न शाखा से लिंक ग्राहक सेवा केंद्र ने 2 दिवसीय मेगा वित्तीय समावेशन सह
नि: शुल्क खाता खोलने और सामाजिक सुरक्षा योजना से जुड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया जिसमे भाग लेने के लिए बैंकिंग एवं एफआई विभाग केंद्रीय कार्यालय यूनियन बैंक के चीफ मैनेजर सुबोध कुमार झा के गतिशील दूरदर्शी नेतृत्व में आयोजित किया गया । यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के तरफ से आयोजित भिन्न भिन्न जगहों में कैम्प शिविर में आए हुए सैकड़ों लोगों को यूनियन बैंक से जुड़ने की अपील किया चीफ मैनेजर श्री झा ने सैकड़ो ग्राहकों को मार्गदर्शन देते हुए कहा की आपसबों की आज की बचत कल का भविष्य है । आज जो थोड़ी थोड़ी पैसे जमा करेंगे वही कल आपके सुनहरे भविष्य में काम आएगा । ग्रामीण क्षेत्र के लोग शिक्षा व अच्छे लोगों के संपर्क के अभाव में जमा करने वाली थोड़ी थोड़ी बचत की राशि नशा , जुआ या फिजूल खर्च में बर्बाद कर देते है l लेकिन इससे उनका भविष्य कभी उज्ज्वल नहीं हो सकता है । यदि कल बेहतर बनाना है तो आज से ही थोड़ी थोड़ी रुपए बचत कर अपने बैंक में जमा करे जो भविष्य में आपको काम आएंगे। यूनियन बैंक द्वारा खाता बिल्कुल निःशुल्क खोला जा रहा है । अधिक से अधिक लाभार्थी इस अभियान से जुड़े और लाभ उठावें। 
अभियान के दौरान ग्रामीणों को उनके हितकारी कल्याणकारी लाभ विभिन्न बैंकिंग सेवाओं के बारे में बताया गया। खाता अधिक से अधिक खुले इसके लिए ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक को कई गाइडलाइंस दिया गया । आए हुए बैक के अधिकारियों श्री सुबोध झा ने बताया की वित्तीय समावेशन के क्षेत्रीय विकास में हमारे बैंक का झंडा हमेशा ऊंचा रहे यही उम्मीद के साथ सबका धन्यवाद किया ।
भिन्न भिन्न जगहों में कैम्प का आयोजन ग्राहक सेवा संचालन श्री रितेश सिंह नीरज कुमार और बहुत सारे बैंक मित्र के द्वारा किया गया और इस मौके पर वक्रांगी लिमिटेड के तरफ से डिवीजनल हैड सूर्यकांत मिश्र और स्टेट हेड सुधारंजन कुमार मौजूद समेत समाजसेवी भी मौजूद रहे
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले