जवाहर कुमार झा बनाम चुनाव आयोग मामले की सुनवाई की तारीख तय।15 अप्रैल को कर सकती है सुप्रीम कोर्ट सुनवाई

जवाहर कुमार झा बनाम चुनाव आयोग मामले की सुनवाई की तारीख तय।15 अप्रैल को कर सकती है सुप्रीम कोर्ट सुनवाई

Share with
Views : 2152

बाँका : लोकसभा के नामांकन स्क्रूटनी प्रक्रिया में जवाहर कुमार झा के रद्द हुए नामांकन के बाद श्री झा नहीं रुके और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका का दायर कर दिया है.
जिसकी सुनवाई माननीय सुप्रीम कोर्ट में 15 अप्रैल को होनी है.
श्री झा ने बताया कि इस तरह की विद्वेषपूर्ण कारवाई उनके साथ-साथ न जाने कितने और उम्मीदवारों के साथ हुई होगी. लेकिन वो इतने सक्षम नही रहे होंगे कि लड़ाई के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाए। मेरी ये लड़ाई उनसब के तरफ है और उनके लिए भी है जिनके सर पर किसी पार्टी विशेष का हाथ नही होगा भविष्य में। श्री झा लगातार इस मामले में सोशल मीडिया के माध्यम से सूचनाएं साझा कर रहे है जिनमे उनके द्वारा करवाई को आगे बढ़ाए जाने की खबरे है गौरतलब है कि इस मामले के होने के बाद श्री झा के प्रति लोगो का रुझान और भी बढ़ गया है और कयासों के बाजार में चर्चा ये है कि अगर उनकी उम्मीदवारी फिर से बहाल होती है तो वो बाकी उम्मीदवारों पर भारी पड़ सकते है।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले