एक करोड़ नौजवानों को नौकरी एवं गरीब महिलाओं को एक लाख की आर्थिक सहायता देंगे - तेजस्वी यादव

एक करोड़ नौजवानों को नौकरी एवं गरीब महिलाओं को एक लाख की आर्थिक सहायता देंगे - तेजस्वी यादव

Share with
Views : 472
फुल्लीडुमर/बांका:- पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हम मुद्दे की बात करेंगे। मोदी जी की बात नहीं करेंगे। मोदी जी इतना झूठ बोलते हैं कि गोबर को भी हलवा बन बना देते हैं। बोले थे कि दो करोड़ लोगों को नौकरी देंगे। उस हिसाब से दस साल में 20 करोड लोगों को नौकरी मिलनी चाहिए की नहीं। क्या 20 करोड लोगों को नौकरी मिली। अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो 15 अगस्त से हम एक करोड़ लोगों को नौकरी देंगे और रक्षाबंधन के दिन से गरीब माता बहनों को एक लाख की आर्थिक सहायता देंगे। तेजस्वी यादव फुल्लीडुमर प्रखंड के डोमो-कुमारपुर फील्ड पर राजद प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने महंगाई, किसानों के एमएसपी, गरीबों नौजवानों की समस्या आदि का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनी तो किसानों के 10 फसलों पर 
एमएसपी मिलेगा। अग्निवीर जैसी योजनाओं को समाप्त कर देंगे। मोदी जी ने 10 साल में बिहार के लिए क्या किया ? आप सभी बताइए। मैं जब सरकार में था तो 17 महीने में 5 लाख नौजवानों को नौकरी दिया। बीजेपी वालों ने सिर्फ बिहार को ठगा है। तेजस्वी ने मुख्यमंत्री के पलटने पर तंज करते हुए कहा कि माननीय मोदी जी कहते हैं कि बड़ी मजबूत गारंटी है। मोदी जी बता दीजिए कि नीतीश चाचा फिर पलटेंगे की नहीं। मैं जब सरकार में था तो रातों-रात अस्पताल की जांच करते थे। परंतु नीतीश चाचा को मंजूर नहीं हुआ। पलटी मार दिए। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा वाले तलवार बांट रहे हैं। परंतु हम कलम बांट रहे हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों को एक करोड़ नौकरी एवं एक लाख गरीब महिलाओं को आर्थिक सहायता के वादे के साथ प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव की जीत के लिए लोगों से पूछ कर माला पहनाया। इसके पूर्व वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी, बेलहर के पूर्व विधायक रामदेव यादव, गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव, धोरैया विधायक भूदेव चौधरी, पूर्व एमएलसी संजय यादव, मिठन यादव, पूर्व विधायक जावेद इकबाल अंसारी, बमबम यादव सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका 
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले