खनन विभाग बांका की बड़ी कार्रवाई, 1400 सी एफ टी अवैध बालू किया जप्त

खनन विभाग बांका की बड़ी कार्रवाई, 1400 सी एफ टी अवैध बालू किया जप्त

Share with
Views : 134
चांदन/बांका:- थाना क्षेत्र के सिलजोरी पंचायत अंतर्गत खनन विभाग बांका की ओर से बड़ी कार्रवाई करने बात सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार 17 अप्रैल को गुप्त सूचना के आधार पर अवैध बालू की ढ़ेर होने की जानकारी पर, खनन विभाग अधिकारी बांका कुमार रंजन,व मुख्यालय डीएसपी बांका विनोद कुमार व चांदन थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार आदि पुलिस बल ने संयुक्त रूप टीम गठित कर  अवैध बालू रेत के खिलाफ छापेमारी अभियान 
चलाया.  छापेमारी अभियान के तहत चांदन थाना क्षेत्र के स्किल फैक्ट्री के समीप रेलवे लाइन अवस्थित खुले मैदान में रखा 1400 सी एफ टी अवैध बालू का रेत जप्त कर, अग्रिम कार्रवाई करते हुए चांदन थाना को सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में बांका मीनिंग ऑफिसर कुमार रंजन ने बताया कि, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है।ऐसे अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ अग्रसर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगा। इधर इस तरह के कार्यवाही से अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

चांदन से उमाकांत साह की रिपोर्ट
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले