चांदन थाना क्षेत्र में अवैध बालू का खेल

चांदन थाना क्षेत्र में अवैध बालू का खेल

Share with
Views : 1339
चांदन/बांका:- बीते 17 अप्रैल को जिला खनन पदाधिकारी रंजन कुमार व बांका मुख्यालय डी एस पी बिनोद कुमार के नेतृत्व में प्रखंड के नावाडीह, गोड़ियारी,आदि नदी घाट औऱ बालू भंडारण वाली जगह का अवलोकन करते हुए सिलजोरी पंचायत के स्किल फूड के समीप रेलवे लाइन अवस्थित से 1400 सीएफटी बालू जब्त किया गया था। उसके दुसरे दिन कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।बावजूद बालू कारोबारियों का हौसला इस प्रकार बुलंद है की चांदन थाना पुलिस को आंखो में धूल झोंक बेधड़क दिन के उजाले में अवैध बालू खनन कर झारखंड ले जाने का मामला सामने आ रहा।वही पुलिया कार्रवाई महज पांच दिन बिता है की बालू माफिया फिर सक्रिय हो गया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसी जप्त बालू को दिन दहाड़े बालू को ट्रेक्टर से उठा कर झारखंड ले जा रहे है।जबकि ग्रामीण नाम नही छापने के शर्त पर कहा की इस तरह के अवैध बालू के खेल में थाना के एक चौकीदार भी सामिल है। बतादें की बालू कारोबारियों को यह भी पता है कि चांदन के सभी पुलिस इन दिनों चुनाव कार्य में व्यस्त है, और इसका फायदा उठा कर कई ट्रेक्टर से बालू उठाव हो रहा है। इस संबंध में चांदन थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया की वैसे अवैध बालू कारोबारियों को चिन्हित किया जा रहा है चुनाव के बाद अवश्य कार्रवाई की जाएगी।

चांदन से उमाकांत साह की रिपोर्ट
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले