चुनाव को लेकर वाहन जांच अभियान तेज

चुनाव को लेकर वाहन जांच अभियान तेज

Share with
Views : 165
चांदन/बांका:- बांका 27 लोकसभा सीट पर होने वाली आगामी 26 अप्रैल को  मतदान को लेकर जिला प्रशासन बांका के आदेशानुसार सुरक्षा की दृष्टिकोण से जिले भर में प्रशासनिक व्यवस्था चाक चौबंद है।इस दौरान चांदन थाना अंतर्गत एवं देवघर झारखंड सीमा से सटे दर्दमारा चेक पोस्ट एवं आनंदपुर थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क मार्ग पर सघन जांच की जा रही है। इसको लेकर सोमवार को आनंदपुर थानाध्यक्ष बीपीन कुमार की अगुवाई में स्थानीय पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान सिमुलतला कटोरिया मुख्य मार्ग से गुजरने वाले सभी दो दोपहिया, चारपहिया सहित सभी छोटे-बड़े वाहनों की सघन जांच की गई। थानाध्यक्ष बीपीन कुमार ने बताया कि चुनाव के दौरान अवैध नगदी, अवैध शराब, अवैध हथियार आदि को लेकर जाँच सघनता से की जा रही है। मौके पर तैनात मजिस्ट्रेट के रूप पंचायत सचिव गौरव कुमार सहित थाना के पुलिस बल एवं अर्धसैनिक जवान मौजूद रहे।

चांदन से उमाकांत साह की रिपोर्ट।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले