थम गया चुनाव प्रचार अब मतदान की इंतजार बांका पुलिस ने कसी कमर ड्रोन केमरा से होगी पल पल निगरानी

थम गया चुनाव प्रचार अब मतदान की इंतजार बांका पुलिस ने कसी कमर ड्रोन केमरा से होगी पल पल निगरानी

Share with
Views : 572
चांदन/बांका:- लोक सभा चुनाव का प्रचार-प्रसार मतदान के पूर्व 48 घंटे पहले बुधवार की शाम 6 बजे थम गई। अब मतदान का इंतजार है। बता दें की देश भर में हो रहे लोक तंत्र का महापर्व पहला फेज 19 अप्रैल को छीट पुट घटना के साथ सम्पन्न हो गई। अब दूसरा फेज का चुनाव 26 अप्रैल को होना है। जिसमें बांका लोक सभा भी सामिल है.27 बांका लोक सभा में कुल दस प्रत्याशी का भाग्य का फैसला होना है। जिसको सम्पन्न कराने के लिए बांका पुलिस ने कमर ली है। इसी दौर में चांदन थाना पुलिस व आनंदपुर थाना पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र धनौछी,दहिवारा पीलूवा,हरदिया,पड़रिया, सिमराटांड़ आदी गांवों में एरिया डोनेशन फ्लैग मार्च किया और लोगों को भय मुक्त मतदान करने का अपील किया. बताया जा रहा की इस बार लोक सभा चुनाव सुबह सात बजे से शाम छ: बजे तक चुनाव कराई जाएगी। शांति पुर्ण चुनाव के मद्देनजर बूथों का निगरानी ड्रोन कैमरा से की जाएगी। इधर 26 अप्रैल को चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार प्रसार का अंतिम दिन तक अपनी अपनी ताकत झोंक दी और दिन भर प्रचार गाड़ियां सड़को पर दौड़ती रही। जानकारी के अनुसार इस बार बांका लोक सभा की सीट दस प्रत्याशियों में किसके खाते में जाएगी यह चुनाव परिणाम में देखा जाएगा क्योंकि जनता इस बार इस प्रकार गोलबंद है की बड़े बड़े दिग्गज प्रत्याशियों की भी पसीना छुट रहा है. माना जा रहा की बांका लोक सभा सीट में दो ही उम्मीदवार के बीच कांटे का टक्कर चल रहा है। जिसमें एनडीए गठबंधन के जदयू प्रत्याशी सह तत्कालीन बांका सांसद गिरधारी यादव जो जदयू में रहकर कई बार बांका सांसद रह चुके हैं। दूसरा महागठबंधन  समर्थक से राजद प्रत्याशी पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव है। जो दोनो खेमा के लोग सारी ताकत झोंक वोटरों को रिझाने में कोई कसर नही छोड़ा है। लेकिन बुधवार को चुनाव प्रचार प्रसार खत्म होने के बाद सभी उम्मीदवार अब डोर टू डोर संपर्क साधने में जुट गई है साथ ही साथ बूथ एवं मैनेजमेंट का दौर आरंभ तेज कर दिया है।

TODAY आज तक से उमाकांत साह की रिपोर्ट।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले