शुक्रवार को कटोरिया वि॰ स॰ में 274 बूथों पर होगा मतदान

शुक्रवार को कटोरिया वि॰ स॰ में 274 बूथों पर होगा मतदान

Share with
Views : 116
बौंसी/बांका:- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान आज यानी शुक्रवार को है। मालूम हो कि क्षेत्र में चुनाव प्रचार का दौर बुधवार शाम होते ही थम गया। निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष, निर्भीक एवं सुरक्षित मतदान के लिये कहा गया है। कटोरिया विधान सभा क्षेत्र के 274 बूथों पर सुबह 7:00 बजे से मतदान आरंभ हो जायेगा। जबकि मतदान केंद्रों पर वोट डालने की समय सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है। मतदान केंद्रों के लिये प्रकाशित समयानुसार 172 मतदान केंद्रों पर संध्या 6:00 बजे तक मतदान किये जाएंगे। जबकि शेष 102 मतदान केंद्रों पर संध्या के 4:00 बजे तक ही वोट डाले जायेंगे। वैसे मतदान केंद्र जो सुदूर वर्ती क्षेत्र में बनाए गये हैं। इन मतदान केंद्रों पर समय को कम कर दिया गया है। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिये स्वच्छ पेयजल, शौचालय, बिजली, कड़ी धूप से बचाव के लिये टेंट रैंप की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। दिव्यांगजनों, गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों वाली महिलाओं, वृद्ध जनों को मतदान में पहले प्राथमिकता देते हुए मतदान करने दिया जायेगा। जबकि दिव्यांग जनों एवं 85 वर्ष से ज्यादा उम्र के मतदाताओं के लिये व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है। मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई या असुविधा न हो इसके लिये हेल्प डेस्क बनवाया गया है। जहां वोटर, वोटर लिस्ट में क्रमांक संख्या एवं अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। महिला मतदाताओं के लिये अलग पंक्ति का निर्माण करने के साथ ही पंक्तिबद्ध करने के लिये होमगार्ड की व्यवस्था की गई है।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले