संध्या होते ही बौंसी बाजार में गुल हो जाती है बिजली

संध्या होते ही बौंसी बाजार में गुल हो जाती है बिजली

Share with
Views : 124
बौंसी/बांका:- विद्युत विभाग द्वारा विद्युत संचरण व्यवस्था में सुधार का लाख दावा किया जा रहा हो परंतु वास्तविकता यह है कि, आज भी विद्युत व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो पाया है। इस चिलचिलाती धूप एवं लू बरसाती हवा में जब लोग घरों से निकलने से कतराते हैं तब बिजली विभाग की मनमानी तथा बिजली कट जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से सुबह होते ही भीषण गर्मी एवं चिलचिलाती धूप से लोग परहेज करते हुए घरों में ही रह जाते हैं। डॉक्टर भी धूप में निकालने की सलाह नहीं देते हैं। दिन भर तो लोग किसी तरह गर्मी कट ही लेते हैं परंतु रात्रि में लोग सुकून से सोना चाहते हैं। परंतु विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था के आगे लोग मजबूर हो जाते हैं। संध्या होते ही लोड सेटिंग के नाम पर घंटों घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी जाती है। जिस कारण नगर पंचायत के लोग काफी आक्रोशित हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि मध्यम वर्गीय परिवार में इनवर्टर के सहारे दिन कट जाता है। लेकिन गरीब को ना तो घर ना ही बाहर में चैन मिलता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब हम बिजली बिल सही समय पर जमा कर देते हैं तो फिर हमें बिजली आपूर्ति सही ढंग से क्यों नहीं दी जाती है। जब लोड सेटिंग के नाम पर बिजली काटी जाती है तो पूरा बौंसी मुख्य बाजार अंधकार में डूब जाता है। जिसके वजह से बाजार वासियों को चोरों का डर सताने लगता है।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका 
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले