एसकेपी के छात्रों ने सीखा आग से बचाव के उपाय

एसकेपी के छात्रों ने सीखा आग से बचाव के उपाय

Share with
Views : 156
बांका:- एसकेपी विद्या विहार राजपुर प्लस टू आवासीय विद्यालय बांका में बिहार आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बांका अग्निक विभाग के पदाधिकारी दीपक कुमार ने आग से बचाव के लिए छात्रों को महत्वपूर्ण उपाय बताते हुए कहा कि आग का धुआं कहीं पर कमरे में सतह से एक हाथ उपर ही रहता है। इसलिए विषम परिस्थितियों में कमरे में धुआं भरने पर बचाव हेतु लेट जाना चाहिए और हाथ के सहारे जहां गेट दिखाई दे वहां पहुंच कर खोलकर बाहर निकलने का प्रयास ज़रूर करना चाहिए।आग बुझाने की विभिन्न कलाओं को जीव विज्ञान प्रयोगशाला से आग बुझाने वाला मशीन लाकर व चलाकर दिखाया। वहीं जीव विज्ञान शिक्षक सह जिला 
पर्यावरण विशेषज्ञ व भारतीय रेडक्रास सोसायटी बांका जिला इकाई प्रबंध कमिटी सदस्य प्रवीण कुमार प्रणव ने बताया कि सरकार की बहुत अच्छी पहल है। जिससे सभी छात्र आग से बचाव हेतु उपाय आसानी पूर्वक सीख रहे हैं। आपदा कभी कहकर नहीं आती। इसलिए जानकारी के साथ सजगतापूर्वक हर समय रहने से एक छात्र बहुतों को सुरक्षित रखने में सहायक साबित हो सकता है। विद्यालय में प्राप्त जानकारी सदा काम देता है। मौके पर दर्जनों छात्रों के अलावे शिक्षक मनोज कुमार सिन्हा, आशीष कुमार झा, कैलाश झा, मुकुंद मोहन मस्त, प्रभाकर सिंह, अरुण सिंह,रामानुज ,सूरज,समेत अन्य मौजूद थे।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका 
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले