लक्ष्मी नारायण मंदिर का हो रहा नवीकरण

लक्ष्मी नारायण मंदिर का हो रहा नवीकरण

Share with
Views : 198
बौंसी/बांका:- ऐतिहासिक मंदार पर्वत के तराई में अवस्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के नवीकरण का कार्य चल रहा है। साथ ही पापहरणी सरोवर के गाद की सफाई का कार्य जारी है। इस बीच सरोवर के पानी सफाई के दौरान कम हो जाने के कारण अष्ट कमल मंदिर के सरोवर अवस्थित पिलर बाहर निकल आए हैं। इसलिए इसे सीमेंटेड कर और भी मजबूत किया जा रहा है, जो सरोवर में पानी होने के कारण पहले कार्य नहीं किया गया था। पिलर और धरातल के क्षेत्र में मंदिर के भवन के इलाके को पूरी तरह से सीमेंट देकर मजबूती प्रदान की जा रही है। लक्ष्मी 
नारायण मंदिर समिति के सबलपुर निवासी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्य हो जाने से मंदिर के मजबूती और सौंदर्य में चार चांद लग जाएगा। कार्य आरंभ हो गया है जल्द ही यह कार्य समाप्त हो जाएगा। वहीं पापहरणी सूखने के बाद बजरंगबली की प्रतिमा पापहरणी में निकलने से लोग पूजा पाठ करने के लिए भीड़ लगाए हुए हैं, क्योंकि 15 से 20 साल के बाद पापहरणी सरोवर के गाद की सफाई की जा रही है और पानी सूखते ही बजरंगबली की प्रतिमा देखने के बाद पूजा करने के लिए लोगों की भीड़ उमर रही है।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका 
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले