साफ-सफाई का कार्य नियमित रूप से नहीं,लोगों को हो रही भारी परेशानी

साफ-सफाई का कार्य नियमित रूप से नहीं,लोगों को हो रही भारी परेशानी

Share with
Views : 96
बौंसी/बांका:- बौंसी नगर पंचायत की साफ सफाई व्यवस्था राम भरोसे है। हालांकि साफ-सफाई की जिम्मेदारी संवेदक को दी गई है, परन्तु लोगों का कहना है कि साफ-सफाई का कार्य नियमित रूप से नहीं किया जा रहा है जिस कारण जगह-जगह गंदगी का अम्बार लगा हुआ है और इस भीषण गर्मी में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पर रहा है। गंदगी के अम्बार के कारण लोगों को संक्रमण का भय भी सता रहा है। समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे लोग उच्च स्तर के अधिकारी से मिलकर अपनी बात रखेंगे। बौंसी के थाना कॉलोनी वार्ड नं 15 और दुर्गा मंदिर के समीप रखा हुआ डस्टबिन करीब सप्ताह भर से साफ नहीं हो पाया है। जिससे दुर्गंध आ रहा है और संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है। नगर पंचायत के लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी जाहिर की है उनका कहना है कि साफ-सफाई के फंड का पैसे आखिर 
कहां खर्च हो रहे हैं। वहीं कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले पानी की समस्या बौंसी वासियों का दूर किया जाएगा। उसके बाद सफाई की समस्या को देखा जाएगा, क्योंकि सफाई कर्मी का हमेशा शिकायत हमें मिल रहा है। हालांकि नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए नगर पंचायत प्रशासन द्वारा डायरेक्ट जनता से जुड़ने का नया उपाय किया गया है। इस व्यवस्था के तहत पंचायत प्रशासन द्वारा टोल फ्री  नंबर जारी किया गया है जिस पर शिकायत सुनने और इसके समाधान का उपाय होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 07209309046 यह नंबर नगर पंचायत का टोल फ्री शिकायत नंबर है। यह नंबर जन सुविधा हेतु कार्यपालक पदाधिकारी और अध्यक्ष के द्वारा जारी किया गया है। नगर पंचायत के वार्ड में अगर कोई समस्या होती है तो इस टोल फ्री नंबर पर आप फोन करके अपनी समस्या को बता सकते हैं।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका 
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले