श्याम ज्वेलर्स में बंगाल पुलिस के द्वारा छापेमारी, स्वर्ण व्यापारी को हिरासत में लेकर की पूछताछ

श्याम ज्वेलर्स में बंगाल पुलिस के द्वारा छापेमारी, स्वर्ण व्यापारी को हिरासत में लेकर की पूछताछ

Share with
Views : 470
बौंसी/बांका:- बौंसी नगर पंचायत अंतर्गत डेम रोड स्थित श्याम ज्वेलर्स की दुकान में बंगाल पुलिस ने छापेमारी की है। बताया गया कि पश्चिम बंगाल के दमदम थाना क्षेत्र के पुलिस अवर निरीक्षक उत्पल तलबदार और कांस्टेबल राकेश कुमार ने बौंसी पुलिस के सहयोग से डेम रोड निवासी रुपेश पोद्दार स्वर्ण व्यापारी श्याम ज्वेलर्स की दुकान पर चोरी का सामान की खरीदारी को लेकर छापेमारी कर रूपेश पोद्दार को पूछताछ करने के लिए बौंसी थाना लाया। बंगाल पुलिस के द्वारा रूपेश पोद्दार से करीब आधे घंटे तक पूछताछ की गई। बंगाल पुलिस के एएसआई और बिहार पुलिस के एएसआई राजेंद्र प्रसाद के द्वारा संयुक्त रूप से डेम रोड स्थित 

श्याम ज्वेलर्स पहुंचकर चोर मंटू कुमार के द्वारा बताए गए तारीख के हिसाब से सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने का काम किया गया। हालांकि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा। इसके बाद रूपेश पोद्दार से कुछ जरूरी कागजात पर हस्ताक्षर करने के बाद छोड़ दिया गया। जानकारी देते हुए बंगाल पुलिस के अवर निरीक्षक उत्पल तलबदार ने बताया कि दमदम थाना क्षेत्र के निवासी राजीव गग्गर के घर खाना बनाने वाले कटोरिया थाना क्षेत्र निवासी मंटू कुमार के द्वारा बताया गया कि, राजीव गग्गर के घर से एक सोने की लॉकेट वाली चेन चोरी कर श्याम ज्वेलर्स के यहां बेची गई थी। नौकर के निशानदेही पर स्वर्ण व्यापारी रूपेश पोद्दार से पूछताछ करने के लिए थाना ले जाया गया। बंगाल पुलिस के अवर निरीक्षक उत्पल तरफदार ने बताया कि युवक से कड़ाई से पूछताछ करने के बाद ही मामले का सही पता चल पाएगा। बताया गया कि, चोर मंटू कुमार ने बताया कि, उसने श्याम ज्वेलर्स की दुकान में सोने का लॉकेट युक्त चेन 46000 में बेचा था। फिलहाल पुलिस मामले में जांच अभियान चला रही है।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका 
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले