स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जीविका द्वारा कार्यक्रम आयोजित, गांवों गांवों तक हुआ सफाई

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जीविका द्वारा कार्यक्रम आयोजित, गांवों गांवों तक हुआ सफाई

Share with
Views : 394
*TODAY आज तक से विभीषण तुरी की रिपोर्ट*

प्रखंड के आदर्श संकुल संघ के द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा 2023 के राष्ट्रीय अभियान के तहत आज रविवार को संकुल संघ के द्वारा सफाई अभियान जमुआ गांव में चलाया। इस दौरान जीविका दीदियों ने कहा की स्वच्छता का हमारे जीवन में अहम योगदान है। यह हमारे स्वस्थ जीवन का हिस्सा है। इसके बिना जीवन की कल्पना अधूरी है। हमें अपने घर व परिसर के साथ ही आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रतिदिन श्रमदान करना चाहिए।

वहीं परिवार व समाज के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने घर के साथ ही अपने कार्य स्थल की सफाई भी हमारे सफाई कर्मी के साथ हमारी भी जिम्मेदारी है। हम अपने घर एवं दुवार को साफ रखकर अपने सफाई कर्मी की मदद करना चाहिए।वही सभी जीविका दीदियो ने साफ सफाई रखने के लिए सपथ भी लिए।मौके पर आदर्श संकुल संघ के एमबीके सुमन कुमार,सीएफ श्रवण कुमार , ईश्वर यादव सहित जीविका दीदीयां  मौजूद थे।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले