मनाई गई भगवान महावीर जयंती

मनाई गई भगवान महावीर जयंती

Share with
Views : 183
बौंसी/बांका:- परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बौंसी में भगवान महावीर जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जयंती प्रमुख रानी मिश्रा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। आचार्य बासुकी प्रसाद साह ने कहा महावीर स्वामी अहिंसा के पुजारी थे तथा पवित्रता पर विशेष जोर देते थे। आचार्य कुमार विकास ने कहा महावीर स्वामी जैन धर्म के चौबिसवें  तथा अंतिम 
तीर्थंकर थे। उनके बचपन का नाम वर्द्धमान था। ये इश्वाकु वंश के थे। प्रधानाचार्य झुन्नु तिवारी ने महावीर स्वामी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए लोगों को उपदेश दिया अहंकार त्यागो, क्रोध मत करो और लालच मत करो। इस अवसर पर आचार्य सुमन प्रसाद सिन्हा, विकास कुमार, माला कुमारी, ललिता कुमारी, रतन लाल भारती, दीपक कुमार, सुनीता कुमारी, रुचि कुमारी उपस्थित थे।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले